Article

राहुल ने मोदी को बताया भ्रष्टाचार का चैंपियन, अखिलेश बोले- एनडीए को हराएगा पीडीए

 17 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बचे है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दवा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी। बुधवार सुबह राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाज़ियाबाद में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया मोदी सरकार की विदाई तय है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ स्क्रिप्टेड इंटरव्यू देते हैं।मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।




 इलेक्टोरल बॉन्ड जबरन वसूली का तरीका


राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ANI को जो इंटरव्यू दिया था, वो स्क्रिप्टेड था। लेकिन यह एक फ्लॉप शो था। राहुल ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड स्कीम  राजनीति में काले धन को समाप्त करने के लिए लाई गई थी, अगर यह सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक क्यों लगायी। राहुल ने कहा कि भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते हैं। प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन है।



यह विचारधारा का चुनाव


राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है। बीजेपी और पीएम मोदी संविधान को खत्म कर रहे हैं। राहुल ने कहा यह संविधान बचाने का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करने की साजिश कर रहे हैं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई एक बड़े मुद्दे है लेकिन प्रधानमंत्री और बीजेपी कभी इन मुद्दे पर बात नहीं करते। सिर्फ इधर उधर की बात करके लोगों का ध्यान भटकाते है।



अडानी के साथ मिलाकर रोजगार ख़त्म किया


राहुल ने कहा पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी और अडानी को सपोर्ट करके रोजगार के अवसर खत्म कर दिए। राहुल ने कहा कि  कांग्रेस  युवाओं को रोज़गार देने के ठोस वादे कर रही है। प्रधानमंत्री ने अपने 20-25 कारोबारी दोस्तों को हिंदुस्तान का सारा पैसा दे रखा है।



अमेठी से चुनाव लड़ने का सवाल


राहुल ने अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि "ये भाजपा वाला का सवाल है। मुझे पार्टी का जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में सभी उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा किए जाते है।



अखिलेश ने कहा बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है


समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे,  वे सारे वादे झूठे निकले। न किसान की आय दोगुनी हुई और न नौजवानों को रोजगार मिला। प्रधानमंत्री ने जो विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं। अखिलेश ने कहा कि चुनावी बॉन्ड ने प्रधानमंत्री और बीजेपी का बैंड बजा दिया है। बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रही है। बीजेपी अब भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन चुकी है। अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में एक- दो नहीं, दस पेपर लीक हो चुके है। प्रधानमंत्री ने साठ लाख लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील कि सिर्फ वोट नहीं डालना, बल्कि बूथ की रक्षा भी करनी है। ताकि बीजेपी वाले ईवीएम के साथ कोई छेड़खानी न कर सके।


अखिलेश ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में NDA को PDA हरा रहा है। 2014 में आने वाले 2024 में चले जाएंगे।  गाज़ियाबाद से गाज़ीपुर तक बीजेपी की हार होगी।